Sagar- मूर्ति तोड़नेपर पर चक्काजाम, हिंदू संगठन उतरे सड़को पर, पुलिस ने स्थिति संभाली |SAGAR TV NEWS|
सागर के सदर में महाकाल शिव मंदिर में सोमवार को शिवलिंग को तोड़ने की घटना के विरोध में चक्काजाम किया गया। हिंदू नेताओं ने आरोप लगाया है कि समुदाय विशेष के लोग शहर का सांप्रदायिक सौहार्द खराब कर रहे हैं। मंदिर के आसपास मांस की दुकानें हटाने की भी मांग की। भीड़ को हटाने पुलिस पहुंचे। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश दी, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपी पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने की बात पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने नगर निगम अमला बुलाकर मंदिर के पास लगे अतिक्रमण वाले दुकानों का सामान जब्त किया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ। मामले में वासिद नाम के एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इधर हिन्दू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला बरिष्ठ अधिकारी मोके पर पहुंचे, युवक को गिरफ्तार किया लोगो को समझाइस दी, तब जाकर चक्काजाम खोला गया,
अपर कलेक्टर अविनाश रावत ने बताया कि “मंदिर में तोड़फोड़ की शिकायत मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बनी हुई है।”
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने बताया कि “पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। किसी भी तरह की तनाव की स्थिति नहीं है। इलाके में एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।”
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने मंदिर परिसर और उसके आसपास निगरानी बढ़ा दी है तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती जारी है।