Sagar- क्लासरूम में ही लड़ पड़ी दो महिला प्रोफेसर !, वजह जानकार माथा पकड़ लेंगे, थाने में FIR
असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या भनोट ने कहा की जो शिकायत थाने में की गई उसका उल्टा मेरे साथ हुआ है, मेरे साथ मारपीट होने के बाद मेरी तबियत खराब हो गई और अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ा था, रात दस बजे बीएमसी से लौटी सुबह न्यूज़ देखकर शॉक्ड रह गई, इस मामले में प्रबंधन प्रशासन और कानून को पूरी परिस्थितियां समझकर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए
तो पीड़ित संचिता मीणा से पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से बात करने से मना कर दिया