23 मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, लाखों की संपत्ति बरामद, छतरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी
बुंदेलखंड क्षेत्र में मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह छतरपुर, सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिलों के 23 से अधिक मंदिरों में चोरी की वारदातें कर चुका था। इसमें मुख्य आरोपी गिरफ्तार के नाम है जो राजू पटेल, सागर, चाली अहिरवार, सागर, विकास अहिरवार, सागर, रोहन उर्फ तावड़े, सागर, संदीप सोनी, चोरी की संपत्ति का खरीददार है। दरअसल सागर संभाग के छतरपुर जिले के बक्सवाहा, नैनागिरि और अबार माता मंदिर में 2022 और 2023 में हुई चोरियों की जांच में पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य जुटाए। विशेष टीम गठित कर लगातार दबिशें दी गईं। उप पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देश पर इनाम की भी घोषणा की गई थी। आखिरकार पुलिस ने गिरोह के सदस्यों और खरीददार को गिरफ्तार कर लिया।
चोरों से चोरी की संपत्ति पुलिस ने जब्त की गई वो है , 21 छोटे-बड़े छत्र नैनागिरि मंदिर से, 3 मंगलसूत्र, 1 नथा सोने का , 10 छोटी-बड़ी झूमर, 1 बड़ी झूमर, प्रतिमा नयन, 1 टीका चांदी का, 3 बड़े छत्र, 1 अवैध कट्टा, 2 कारतूस, 1 कटर, 1 चाकू, टीवीएस मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। अपराध का इतिहास इस तरह है , चाली अहिरवार: लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट समेत 10 प्रकरण, रोहन उर्फ तावड़े: चोरी के 6 प्रकरण, राजू पटेल: चोरी के 6 प्रकरण, संदीप सोनी: चोरी समेत 4 प्रकरण
इन गिरोह ने कबूले अन्य जिलों के मंदिरों में भी चोरी इस प्रकार है , सागर जिला: दलपतपुर जैन मंदिर, कर्रापुर मंदिर, बंडा जैन मंदिर, मौकलपुर मंदिर सहित 12 अन्य मंदिर, दमोह जिला: नरसिंहगढ़ मंदिर, पथरिया हरसिद्धि माता मंदिर सहित 4 मंदिर, टीकमगढ़ जिला: बल्देवगढ़ जैन मंदिर शामिल है। टीम में रहे शामिल रहे इन अधिकारों का संजोग रहा है , ASP विदिता, SDOP बड़ा मलहरा रोहित अलावा , थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक सुनीता बिंदुआ, उप निरीक्षक, आरक्षक, साइबर टीम और सागर, दमोह जिलों से भी पुलिसकर्मी शामिल है। छतरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से बुंदेलखंड में मंदिरों में हो रही चोरियों पर बड़ा विराम लगा है।