शादी के 6 दिन बाद युवक के साथ हो गई बड़ी अ-नहोनी और पत्नी पहुंच गई अस्पताल
एमपी के मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्रान्तर्गत कुटरावली और सैमई के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर एक अनियंत्रित मिनी ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार नव युगल दम्पत्ति संदीप जाटव और उनकी पत्नी आरती जाटव इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। संदीप जाटव की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनकी पत्नी आरती जाटव गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कैलारस चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल आरती जाटव को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। संदीप जाटव अपनी पत्नी आरती जाटव को बाइक पर ले जा रहा था, जब यह दुर्घटना हुई। वह गृह ग्राम घाडोर से सबलगढ़ कॉलेज में पेपर दिलाकर वापस लौट रहा था। संदीप और आरती की शादी 7 मई को हुई थी, और यह दुर्घटना उनके वैवाहिक जीवन के शुरुआती दिनों में ही हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। मुरैना में बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर में युवक की जान जाने और पत्नी के घायल होने की घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है। पुलिस ने मामले में वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।