उज्जैन-बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर कार सवार महिलाओं-बच्चों साथ अभद्रता करने वाले 6 टोल कर्मचारियों पर FIR, गिरफ्तार
अक्सर नेशनल या स्टेट हाईवे टोल पर टोलकर्मियों की बतमीज़ी या दुर्यवहार की खबरे सामने आती रहती है लेकिन इस बार उज्जैन-बड़नगर-बदनावर नेशनल हाईवे पर खरसौद खुर्द टोल प्लाजा में देवास जिले के बैरागी परिवार और टोल कर्मचारियों के बीच जो कुछ भी हुआ वो चौकाने वाला था। दोनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि टोल कर्मचारियों ने कार सवारों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और हाथापाई की गई। एक बच्ची को खींचकर गिरा दिया गया और कार के कांच भी तोड़ दिए गए।
शनिवार शाम देवास जिले के बैरागी परिवार और टोल कर्मचारियों के बीच टोल शुल्क को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि टोल कर्मचारियों ने कार सवारों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और हाथापाई की गई। एक बच्ची को खींचकर गिरा दिया गया और कार के कांच भी तोड़ दिए गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बड़नगर एसडीओपी एमएस परमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद इंगोरिया थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह टोल कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सुरेंद्र सिंह राठौर, हर्षवर्धन राठौर, संदीप चौधरी, रणवीर उमठ, विजेंद्र चंद्रवंशी और ऋतुराज सिंह राठौर शामिल हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।