MP ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
MP में एक कबाड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। जहाँ शुक्रवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग तेजी से फैल रही थी, खासकर प्लास्टिक के जलने के कारण, जिससे इसे बुझाने में भारी चुनौती का सामना करना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने चार फायर ब्रिगेड गाड़ियां लगाईं,
और तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर 80 प्रतिशत तक काबू पाया जा सका। सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि आग जैन कारोबारी के गोदाम में लगी थी, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग आग की असल वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं, लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण माना जा रहा है।