दिनदहाड़े ठगी ! बुजुर्ग महिला से दो लड़के और लड़की ने सोने के झुमके उड़ाकर फरार, CCTV में कैद
एमपी के ग्वालियर में दो लड़के और एक लड़की ने एक बुजर्ग महिला को ठग लिया , ग्वालियर शहर से सामने आयी इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के आनंद पैलेस के पास का है, जहां 70 साल की बुजुर्ग महिला माया देवी के साथ दिनदहाड़े प्लानिंग करके ठगी की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक माया देवी अपने भाई को खाना देकर वापस घर लौट रही थीं। वे जैसे ही आनंद पैलेस के पास पहुंचीं, तभी दो युवक,जिसमें एक नाबालिग लड़का था और एक युवती ने उन्हें रोक लिया। तीनों ने बेहद चालाकी और मासूमियत से माया देवी से बातचीत शुरू की। पहले तो उन्होंने इधर-उधर की बातों में बुजुर्ग महिला को उलझाया, फिर धीरे-धीरे उनके विश्वास में आ गए। बातचीत के दौरान तीनों ने बुजुर्ग महिला से कहा कि उनके कान के झुमके काफी कीमती और भारी लग रहे हैं, अगर वे उतारकर रूमाल में रख लें तो ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। माया देवी कुछ समझ नहीं पायी और बिना ज्यादा सोचे-समझे अपनी झुमके उतारकर रूमाल में रख दिए।
इसके बाद तीनों ने चौंकाने वाला खेल खेला। उन्होंने रूमाल को बड़े इत्मीनान से मोड़कर बुजुर्ग महिला को यह विश्वास दिलाया कि उनके झुमके उसी में रखे हुए हैं। रूमाल महिला को थमाते ही तीनों ठग बड़ी सफाई से वहां से निकल गए। माया देवी को शुरू में कुछ शक नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उन्होंने कुछ देर बाद रूमाल खोला, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रूमाल के अंदर उनके कीमती सोने के झुमके गायब थे!
हैरान-परेशान माया देवी तुरंत नजदीकी जनकगंज थाने पहुंचीं और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। इस जांच में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा। एक कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दो लड़के और एक युवती माया देवी से बातचीत कर रहे हैं और फिर वहां से चुपचाप खिसक जाते हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे अनजान लोगों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है.