MP Guna Shaadi News: चाचौड़ा में हेलीकॉप्टर से आया भोपाल का दूल्हा, सरपंच की बेटी से रचाई शाही शादी
ये कोई आम हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं है, जब मोर्डर्न जमाना है तो भला शादी पर इसका असर भी देगा ही। दरसअल इस हेलीकाप्टर में दूल्हा बारात लेकर आया है जी हाँ मध्य प्रदेश राज्य के गुना ज़िले में गुरुवार को चाचौड़ा शहर का माहौल एकदम खास और राजसी बन गया। वजह थी एक ऐसी शाही शादी, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग उमड़ पड़े। भोपाल के रहने वाले सिविल इंजीनियर दूल्हा अपनी दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा! दूल्हे की शादी जयसिंहपुरा के सरपंच भगवान सिंह की बेटी से तय हुई थी, और इस खास मौके को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई।
दोपहर में जैसे ही हेलीकॉप्टर ने चाचौड़ा के खुले मैदान में लैंड किया, वहां मौजूद लोग रोमांच से भर उठे। पूरे गांव में मानो फिल्मी सीन लग रहा था। — ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों की बारिश, सजी-धजी गाड़ियां, घोड़े और राजसी अंदाज़ में बारात की अगवानी! गांव वालों के लिए यह नज़ारा हमेशा के लिए यादगार बन गया।
शादी स्थल पर भी मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। शाम को पूरे रीति-रिवाज और परंपराओं के साथ शादी संपन्न हुई। यह शादी केवल दो परिवारों का नहीं, बल्कि पूरे इलाके का उत्सव बन गई, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। ये शादी लंबे समय तक चाचौड़ा के लोगों के दिलों में बसी रहेगी!