MP: साइबर ठगी का खुलासा, 10 करोड़ से अधिक का लेन-देन,एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सहित 6 लोग अब तक गिरफ्तार
शहडोल पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पूरे देश में फर्जी बैंक खाते खोलकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहा था। अब तक की जांच में करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन सामने आया है। पुलिस ने 160 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स फ्रीज कर दिए हैं। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आदित्य मिश्रा, ऋषि चौधरी, चंदन पंडित उर्फ दीपक, रोहित चौधरी और एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर विकास साहू शामिल हैं।
शुरुआत बुढार थाना क्षेत्र के कैफे संचालक हीरेन्द्र विश्वकर्मा और उसके पार्टनर अभिषेक की शिकायत से हुई। उन्होंने बताया कि दो लोग, आदित्य मिश्रा और ऋषि चौधरी, खुद को गूगल पे का एजेंट बताकर उनके दस्तावेज और फिंगरप्रिंट ले गए थे। बाद में पता चला कि उनके नाम पर NSDL पेमेंट बैंक और फिनो बैंक में फर्जी खाते खोले गए, जिन्हें ऑनलाइन ठगों को बेच दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आदित्य मिश्रा टेलीग्राम के जरिए अज्ञात लोगों से जुड़ा था और 10,000 रुपये प्रति खाता लेकर फर्जी खाते खोलकर देता था। गांव के लोगों को पैसों का लालच देकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और फिंगरप्रिंट इकट्ठा किए जाते थे।
एक्सिस बैंक का असिस्टेंट मैनेजर विकास साहू इस नेटवर्क में मदद करता था। चंदन पंडित उर्फ दीपक ने ऋषि चौधरी और रोहित चौधरी के जरिए खातों की जानकारी टेलीग्राम पर भेजी थी। कई बैंकों में खाते खोले गए, जिनमें माता-पिता का नाम एक जैसा मिला। कुछ खातों में ट्रांजेक्शन 10 लाख से 50 लाख रुपये तक पहुंचा, ज्यादातर ट्रांजेक्शन UPI और कैश से किए गए। कई खाताधारकों को तो इन खातों की जानकारी तक नहीं थी। पुलिस ने एनसीआरपी पोर्टल की मदद से पूरे देश से जानकारी जुटाई और पाया कि अब तक करीब 10 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। मामले में साइबर अपराध की गंभीरता को देखते हुए धारा 111(2)(ख) BNS जोड़ी गई है।