MP: Indore में पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का वीडियो आया सामने, BJP विधायक ने FIR कराई
जहां एक तरफ पूरा देश पहलगाम हमले के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया कि दूसरी तरफ एमपी के इंदौर में वार्ड नंबर 58 में आतंकवाद के खिलाफ हुए प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा सुनाई देने वाला एक वीडियो सामने आया है। ये कार्यक्रम कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया था, जिसमें पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया गया।
प्रदर्शन पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ था लेकिन उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने FIR दर्ज कराई। पुलिस जांच अब कर रही है। आरोप है कि नारेबाजी के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह गलती से पाकिस्तान जिंदाबाद बोल दिया।
वहीं, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का कहना है कि यह वीडियो फर्जी है और किसी ने एडिट करके फैलाया है।