MP:छतरपुर में हिंदू बनकर फंसाया प्यार में, पहचान छुपाकर रचाई शादी, निकाह के बाद दिखाया असली चेहरा
MP के छतरपुर में मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर एक शादीशुदा महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया। उसका तलाक कराया फिर मंदिर में जा कर शादी कर ली। बाद में जब असलियत सामने आने आई तो उसने भरोसा दिलाया कि वह उसके धर्म का सम्मान करेगा और मांस खाना छोड़ देगा। इसके बाद महिला ने निकाह के लिए सहमति दी। लेकिन निकाह के कुछ ही समय बाद युवक ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
28 साल की पीड़िता जबलपुर की रहने वाली है। उसने बताया कि उसकी पहली शादी 2015 में दमोह जिले के कुलुआ गांव में हुई थी। पति बीड़ी कंपनी में ठेकेदार था और वह जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा 7 साल का और बेटी 5 साल की है। यहाँ उसकी मुलाकात आरोपी से 13 दिसंबर 2023 को अपने छोटे भाई की शादी में हुई थी, महिला का आरोप है की आरोपी ने खुद को समीर तिवारी के नाम से परिचित कराया। प्रेम संबंधों में फंसाकर उसने उसे पति से तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया।
कुछ समय बाद महिला को पता चला कि युवक का असली नाम समीर खान है और वह मुस्लिम है। जब उसने आपत्ति जताई, तो समीर ने कहा कि वह उसके धर्म का सम्मान करेगा और मांस खाना छोड़ देगा। महिला ने भरोसा कर लिया और 13 दिसंबर 2024 को काजी से निकाह कर लिया। इसके बाद समीर और उसके परिवार ने महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके तीन लाख रुपये, जेवर, बाइक, टीवी, कूलर और आईफोन ले लिए गए। उसे जबरन मांस खिलाया गया और पूजा-पाठ करने से रोका गया।
महिला ने बताया कि जब प्रताड़ना बढ़ गई, तो उसने विरोध किया। समीर ने धमकी दी कि उसे मारकर नदी में फेंक देगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा। 26 अप्रैल को उसे कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह वह गुरुवार सुबह कमरे से निकलने में कामयाब हुई और नंगे पैर 14 किलोमीटर पैदल चलकर छतरपुर पहुंची। वहां छत्रसाल चौराहे पर वह रो रही थी, तभी कुछ लोगों ने उससे कारण पूछा और फिर डायल 100 को कॉल किया। पुलिस ने उसे सिटी कोतवाली पहुंचाया।
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था और अब दूसरी शादी करने की बात कहता है।