बांदकपुर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य कॉरिडोर, CM Mohan Yadav करेंगे भूमिपूजन
दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम, बांदकपुर में अब महाकाल लोक उज्जैन की तर्ज पर भव्य कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर का भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 मई को करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर शनिवार शाम संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी तथा पशुपालन व डेयरी विकास राज्यमंत्री लखन पटेल की मौजूदगी में त्रयंबकेश्वर विश्राम भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आगमन और भूमिपूजन कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
संस्कृति राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जानकारी दी कि बांदकपुर कॉरिडोर की लंबे समय से मांग थी। इसका पहला चरण शुरू करने के लिए टेंडर हो चुका है और मुख्यमंत्री 9 मई को इस पहले चरण के तहत भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन के बाद कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा। पांच चरणों में बनेगा कॉरिडोर
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कॉरिडोर निर्माण कार्य पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। हालांकि मंदिर परिसर में मौजूद अतिक्रमणों के चलते फिलहाल पूरा कार्य एक साथ नहीं हो सकेगा। निर्माण की शुरुआत मंदिर के भीतरी क्षेत्र से होगी।