नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी बारात, बैलगाड़ी पर दुल्हन को घर लेकर आया दूल्हा
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अंजड तहसील के ग्राम मंडवाड़ा में एक अनोखी बारात देखने को मिली। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी से लेकर पहुंचा। यह आयोजन पुरानी परंपरा और रीति-रिवाज के तहत किया गया था। आधुनिकता के समय में इस शादी के आयोजन ने बीते समय की याद दिला दी। लोगों का कहना है कि दशकों पहले यहां बैलगाड़ियों से ही बारात जाती थी। इस समारोह ने उसी परंपरा की याद दिला दी है। यह शादी समारोह आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।
दूल्हा अमित मोरे ने कहा कि सरकार संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, जिससे प्रभावित होकर मैंने भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी से ब्याह कर घर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि पुरानी परंपराओं को आगे बढ़ाने की जवाबदारी अब युवाओं की है। ग्राम मंडवाड़ा में बारात में उपस्थित लोगों में काफी उत्साह था। लोग झुमते और नाचते हुए नजर आए। रास्ते में आने-जाने वाले लोग घर से निकलकर देखते रह गए। यह आयोजन वास्तव में यादगार था और लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया। दूल्हा अमित मोरे ग्राम तक्यापुर का रहने वाला है और उसकी शादी बड़वानी में आयोजित सामूहिक विवाह में ग्राम कोयडीया निवासी लक्ष्मी पिता दिलीप वास्कले के साथ हुई है। दोनों परिवारों के लोग इस बारात में शामिल हुए और खुशी का इजहार किया।