अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की अनुपस्थिति में मरीजों को परेशानी, सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
एमपी के छतरपुर जिले के भगवाँ नगर में स्थित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। रविवार रात एक महिला की डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचने पर न तो डॉक्टर मिले और न ही कोई नर्सिंग स्टाफ। महिला के पति रमजान खान ने घंटों इंतजार किया, लेकिन कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। इस मामले की खबर जब स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हुई, तब जाकर प्रशासन की नींद टूटी। छतरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी गुप्ता ने तत्काल भगवाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भारी अनियमितताएं पाई गईं। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स स्टाफ नदारद मिले।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने अस्पताल का रिकॉर्ड भी देखा, जिसमें भारी गड़बड़ी देखने को मिली। ग्रामवासियों का कहना है कि भगवाँ अस्पताल में अक्सर डॉक्टर मौजूद नहीं रहते। मरीजों को अक्सर निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। पीड़ित रमजान खान ने जिला कलेक्टर से मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि अस्पताल में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई हो। छतरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर पी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।