पुलिस ने 50 हज़ार के हथियार ज़ब्त कर की बड़ी कार्रवाई करते हुई 6 आरोपी गिरफ्तार
एमपी के दमोह देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। आरोपियों के पास से 2 माउजर, 1 बोर कट्टा, कारतूस, चाकू और हथियार बनाने की सामग्री ज़ब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 50,500 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजा उर्फ बल्लम अहिरवाल 19 वर्ष, निवासी खजरी मोहल्ला दमोह, रामसिंह बिड़ला 19 वर्ष, निवासी चैनपुरा बजरिया वार्ड नं. 6 दमोह, संदीप उर्फ सुदामा पटेल 36 वर्ष, निवासी मुश्की बाबा मागंज वार्ड 4 दमोह, पवन अहिरवाल 24 वर्ष, निवासी ग्राम हिरदेपुर दमोह, सोनू राठौर 19 वर्ष, निवासी खिरिया मंडला दमोह, शशांक शुक्ला 19 वर्ष, निवासी इंद्रा कॉलोनी दमोह।
दमोह देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद हथियारों में 2 माउजर, 1 बोर कट्टा और कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा, चाकू और हथियार बनाने की सामग्री भी ज़ब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना दमोह देहात में अपराध क्रमांक 261/25 धारा 25/27, 25(1)(a) आर्म्स एक्ट और 111 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रचना मिश्रा, सउनि रमाशंकर मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अकरम खान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत हथियारों के लाइसेंस और उपयोग को नियंत्रित किया जाता है। धारा 37 में गिरफ्तारी और तलाशी की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है, जिसमें पुलिस को सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। इस धारा के तहत पुलिस को हथियारों के अवैध उपयोग और बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करने का अधिकार है ¹.