पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडेरा धाम रायसेन में की पूजा-अर्चना
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में एमपी के रायसेन जिले के ग्राम खंडेरा में स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। चौहान ने मंदिर में पौधरोपण भी किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
शिवराज सिंह चौहान अक्सर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मां विजयासन के दर्शन किए। इसके अलावा, वह झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी के रूप में भी सक्रिय रहे हैं और देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की है। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में, शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभाला है। उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र सौंपा और टीम को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। चौहान ने जोर देकर कहा कि काम उनके लिए पूजा है और वह दिन-रात मिलकर काम करेंगे