पत्नी की बेवफाई से पीड़ित पति ने पुलिस से मांगी मदद, पत्नी के मोबाइल चैट के सबूत भी किये पेश
एमपी के ग्वालियर पुलिस की जनसुनवाई में एक पत्नी पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई की शिकायत की है, जिसमें उसने अपनी पत्नी के मोबाइल चैट के सबूत भी पेश किए हैं। ग्वालियर में एक पत्नी पीड़ित पति ने पुलिस से मदद मांगी है, जो अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने शादी के बाद भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाए रखे हैं और अब वह उसे और उनकी दो मासूम बेटियों को छोड़कर अपने मायके में रह रही है।
पीड़ित पति अनिल जोशी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनकी शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूजा के साथ हुई थी और उनकी वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक गुजर रहा था। लेकिन पूजा ने चोरी छुपे फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य माध्यमों से कई लोगों से दोस्ती कर ली और बॉयफ्रेंड बना लिए।अनिल जोशी ने पुलिस को बताया कि जब वह पूजा को लेने उसके घर ग्वालियर पहुंचा, तो पूजा ने उसे चेतावनी दे डाली कि अगर वह फिर से घर आया, तो उसका अंजाम बुरा होगा। पूजा ने पुलिस थाने में अनिल जोशी के खिलाफ एक झूठी शिकायत भी दर्ज कराई है।अनिल जोशी को डर है कि कहीं उसका भी हश्र मेरठ के सौरभ राजपूत जैसा नहीं हो जाए, जिसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना है कि अनिल जोशी की शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाईश दी जाएगी। पुलिस अधिकारी दीप्ति तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।