सोसाइटी के चपरासी ने बनाया लूट का प्लान, लोन की रकम लूटने की रेकी, सहायक सचिव से 32 लाख की लूटे, 4 गिरफ्तार
एमपी के देवास टोक खुर्द थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना में आरोपियों ने सहायक सचिव मुकेश पटेल से 32 लाख 62700 रुपये की राशि लूटी थी। पुलिस ने इस मामले में सहायक सचिव मुकेश पटेल सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 31 लाख 71000 रुपये की राशि बरामद की है, साथ ही देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर सोनकच्छ, टोक खुर्द, पिपरवा और आसपास के थानों की पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि सहायक सचिव मुकेश पटेल बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सख्त सहकारी संस्था के सहायक सचिव हैं और वह अपनी मोटरसाइकिल से स्कूल बैग में किसानों की वसूली की राशि 32 लाख 62700 लेकर सेवा सहकारी संस्था टोंक खुर्द में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान बर्दू अमोना रोड पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने सहायक सचिव मुकेश की मोटरसाइकिल रोककर और कट्टा अदाकार मोटरसाइकिल और बैग लेकर भाग गए।