ट्रक और स्कूल बस आये आमने-सामने और फिर एक व्यक्ति की गई जान,दो पहुंचे अस्पताल, ड्राइवर फरार
एमपी के धार जिले के ग्राम लेबड चौराहे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। एक बेकाबू ट्रक ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही गई जान, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से धार जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसा तब हुआ जब एक स्कूल बस, जो आइसर कम्पनी की सवारी उतार रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। वह व्यक्ति आइसर कम्पनी से काम करके लौट रहा था। पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में हादसा कैद हो गया है, जिसमें ट्रक की रफ्तार और बस पर उसकी टक्कर साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।