टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-141 का एक शावक लापता, हाथियों के साथ सर्चिंग जारी
एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-141 का एक शावक लापता होने से प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। बाघिन पी-141 ने चौथी बार में चार शावको को जन्म दिया था, लेकिन अब केवल तीन शावक दिख रहे हैं। एक शावक पिछले लगभग एक माह से लपता बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने शावक की खोज शुरू कर दी है। तीन हाथियों का दल पीपर टोला के घास मैदान में बाघिन पी- 141 के शावक को खोजने में जुटा है। लेकिन अभी तक शावक का कुछ पता नहीं चल सका है।
पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि शावक की खोज में अधिकारी कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी बाघिन अपने कमजोर बच्चो को खा भी जाती है, यह एक नार्मल प्रक्रिया है। इस पूरे मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने शावक की खोज के लिए विशेषज्ञ वन कर्मियों और महावतों की मदद ली है। लेकिन अभी तक शावक का कुछ पता नहीं चल सका है, जिससे पीटीआर प्रबंधन काफी परेशान बताया जा रहा है।