भारी ओलावृष्टि से 150 गांव की फसले बर्बाद, किसानों की दशा देख विधायक ने की मुआवजा देने की मांग
दमोह जिले के हटा में शुक्रवार को हुई भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचा दी है करीब डेढ़ सौ गांव से प्रभावित हुए हैं जिससे किसानों की फसले चौपट हो गई हैं, यहां के नुकसान का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि काली सड़कों पर सफेद चादर सी बिछ गई थी, नजरा कश्मीर के जैसा था ऐसी ओलावृष्टि को देख किसानों का कलेजा धक्क रह गया है, पिछले 4 महीने से जो मेहनत कर रहे थे वह सब बर्बाद हो गई उसे पर पानी फिर गया है हालांकि
क्षेत्रीय विधायक उमा देवी खटीक ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है और किसानों के लिए मुआवजा के रूप में राहत राशि स्वीकृत करने की मांग की है विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि हटा पटेरा हिंडोरिया में दो दिन हुई ओलावृष्टि से लगभग डेढ़ सौ गांव की फसलों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ है जिससे किसानों में निराशा का माहौल है किसने की समस्या को ध्यान में रखते हुए हटा पटेरा हिंडोरिया के सभी ओलावृष्टि से प्रभावित गांव का तत्काल सर्वे करवाया जाए और किसानों को राहत राशि स्वीकृत करने की कृपा करें