Sagar-बसंती नहीं, इस बेतुकी मांग के लिए शोले का वीरू बना युवक, पुलिस ने बताई चौंकाने वाली वजह
सागर जिले के सानौधा गांव में एक युवक अचानक पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा, करीब 4 घंटे का उसका हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पानी की टंकी पर चढ़े युवक की अजीबोगरीब मांग सुनकर लोगों की खूब हंसी छूट रही थी युवक को आईफोन और 50 तोला सोना चाहिए था, रेस्क्यू करने में पुलिस के पसीने छूट गए इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया उसे लगातार बातचीत की और दिमाग डायवर्ट करके बड़ी मेहनत की बात उसे नीचे उतर जा सका इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है
25 वर्षी युवा भगवान दास अहिरवार सनोदा गांव का ही रहने वाला है यह तीन भाई है जिसमें यह दूसरे नंबर का है सुबह करीब 7:00 बजे पानी की टंकी पर चढ़ गया था जब लोगों ने यह देखा जो डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस को सूचना दी थी
थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना पर तत्काल ही पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच गया था उसे समझने में थोड़ा टाइम लगा लेकिन सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है उसके भाइयों ने बताया है कि पिछले एक महीने से उसकी मानसिक स्थिति तो थोड़ी ठीक नहीं जिसकी वजह से इस तरह की हरकत कर रहा है