सागर के जेल प्रहरी का थाईलैंड में बजा डंका,इस गेम में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास | sagar tv news |
अरविंद सिंह को पिछले कई सालों से रेसिंग का शौक लगा हुआ है, और इसका जुनून उनके सिर पर ऐसा सवार है कि इसके लिए वह अपनी सैलरी और पेंशन का लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं, हाल ही में थाईलैंड की प्रतियोगिता में शामिल होने पर उन्हें एक लाख से अधिक का खर्च आया है. लेकिन अपने शौक को पूरा करने बे जरा भी पीछे नहीं हटते हैं, अरविंद सिंह इसके पास पहले फौज में भी रहे हैं रिटायरमेंट के बाद जेल विभाग में आ गए थे
42 साल के अरविंद सिंह अब तक 18 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, इसके अलावा कई सिल्वर और कई रजत मेडल भी उनके रिकॉर्ड में है अरविंद बताते हैं कि सबसे पहले साल 2006 में उन्होंने सागर से लेकर भोपाल तक 185 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी, 21 दिन में यह टारगेट पूरा किया था, इसके बाद अलग-अलग राज्यों में और विदेश में भी अपनी परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं.