महाकुंभ की भी-ड़ से जबलपुर रेलवे स्टेशन हुआ अस्त-व्यस्त
महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ ने एमपी के जबलपुर रेलवे स्टेशन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। रेलवे स्टेशन पर भारी धक्का-मुक्की और भीड़ के बावजूद भी श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ने में नाकाम हो रहे हैं। थक हारकर वे अपने लगेज और परिजनों के साथ अगली ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन से 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन ये भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं।
रेलवे अधिकारी पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को जागरूक कर रहे हैं कि वे ट्रेनों के आने पर हड़बड़ी न करें और उतरने वाले यात्रियों के बाद ही गाड़ी में चढ़ें। रविवार की शाम को अचानक बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते बने अफरा-तफरी के हालात रविवार देर रात तक जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर लगा रहा। श्रद्धालुओं का मेला रेलवे स्टेशन पर जमा हो गया था, जिससे स्टेशन परिसर में भारी भीड़भाड़ की स्थिति बन गई थी।