Sagar-अस्पताल जा रहे पिता पुत्र के साथ अनहोनी,2 दिन पहले हुई थी डिलीवरी | sagar tv news |
सागर शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें ऑन द स्पॉट पिता पुत्र की जान चली गई, यहां पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी, बस के नीचे आने की वजह से दोनों ने दम तोड़ दिया, हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई बता दें कि राधा ट्रेवल्स की बस प्राइवेट बस स्टैंड से देवरी जाने के लिए निकली थी बस स्टैंड से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया जिसमें कृष्णगंज वार्ड निवासी बबलू यादव और उनके बेटे गोपाल यादव इसकी चपेट में आ गए
मिली जानकारी के अनुसार बबलू यादव की पत्नी के यहां दो दिन पहले डिलीवरी हुई थी उन्होंने बेटी को जन्म दिया था वे अस्पताल में भर्ती थी अपनी पत्नी को ही खाना लेकर घर से अस्पताल जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही किया है दुखद सड़क हादसा हो गया वहीं घटना की बात मौके पर भीड़ जमा है
वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद गोपालगंज थाना पुलिस कोतवाली थाना कॉलेज साहब वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर है