महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चियों को जन्म, मां और बच्चे स्वस्थ,पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय
एमपी के विदिशा जिले के उदयपुर गांव में एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। महिला राजबाला की यह चौथी डिलीवरी थी। उसे पहले से दो बेटियां और एक बेटा है। राजबाला को प्रसव से पहले विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 15 दिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
दो दिन बाद उसकी हालत फिर बिगड़ी और प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उदयपुर अस्पताल की डॉक्टर रागिनी उईके ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की सफल डिलीवरी कराई। डिलीवरी के बाद तीनों नवजात बच्चियों को गंजबासौदा के राजीव गांधी जन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल, तीनों बच्चियां और उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि, बच्चियों का वजन कम है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वे जल्द ही सामान्य हो जाएंगी।