दिल्ली में यूसीमास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में MP के इस जिले के 10 बच्चों ने बाजी मारी अलग अलग कैटेगरी में जीती ट्रॉफी
नई दिल्ली में यूसी मास अबेकस की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गणित में निपुणता के लिए आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में बुरहानपुर जिले के 10 बच्चों ने बाजी मारी और अलग अलग कैटेगरी व वर्ग में ट्रॉफी जीती
विजयी होने के बाद बुरहानपुर लौटे इन नन्हे विजेताओं का रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से उनके शिक्षकों माता पिता व समाजसेवियों ने स्वागत किया है बच्चों का इतनी कम उम्र में ऐसा स्वागत होने पर बच्चों की खूशी का ठिकाना नहीं रहा कोच ने बताया हर साल यूसी मास अबेकस की प्रतियोगिता होती है इस में 8 मिनट में करीब 200 गणित के प्रश्न हल करने के लिए दिए जाते है जो छात्र सबसे कम समय में अधिक प्रश्नों को हल करता है उसे विजेता घोषित किया जाता है बुरहानपुर से इस साल 10 बच्चो ने अलग अलग कैटेगरी में ट्रॉफी जीती है
विजयी होने के बाद अपने शहर में लौटे नन्हे विजेताओं ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया अपने बच्चों की कम उम्र में इतनी बडी सफलता को देख अभिभावक भी काफी खूश हुए