बुंदेलखंड के इस जिले में शीतलहर का प्रकोप दिन का तापमान 7 डिग्री घटा रात का पारा 5.5 डिग्री पहुंचा
बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले में उत्तर से चलने वाली शीत लहर के चलते कड कड़ा की ठंड पढ़ना शुरू हो गई है,लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है और लोग सुवह अंधेरे में आग जलाकर तप कर अपने को ठंड से बचा रहे हैं । शीतलहर के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं टीकमगढ़ कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के खुलने के समय में परिवर्तन करते हुए सभी स्कूलो का खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से कर दिए हैं जिससे ठंड के कारण बच्चे बीमार ना हो सके। वही खेती में काम करने वाले किसानों को कृषि विज्ञानों ने सलाह दी की रात को फसलों में पानी लगाते समय गर्म कपड़े , कानों को बध कर रखें एवं आग का सहारा ले जिससे ठंड से बच सके।