सागर की महिला के घर चांदी के सिक्के लेकर आया,असली सोना बताया और थमा दिया चार लाख का पीतल
सागर के सुरखी निवासी एक महिला सस्ता सोना खरीदने के जाल में फंसकर 4 लाख रुपए से ठगी गई है। महिला के घर आए एक अनजान व्यक्ति ने रुपए की जरूरत बताते हुए पहले चांदी के सिक्के बेचने का बोला और फिर बरमान बुलाकर उसे आधी कीमत पर सोने की मालाएं बेचने के जाल में फंसाया।
ठगों ने पहले असली चांदी-सोना देकर उसका भरोसा जीता और उसके बाद उससे 2 लाख रुपए नकद, सोने की 4 चूड़ियां लेकर सोने के गुरिया वाली 10 मालाएं दे दीं। महिला ने जब मालाएं सराफा व्यापारी के पास चेक कराईं तो पता चला कि वह सोने की नहीं, बल्कि पीतल की हैं। ठगी का शिकार हुई महिला ने नरसिंहपुर जिले की बरमान पुलिस चौकी में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला ने आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।
सुरखी निवासी 43 वर्षीय मधु पत्नी बलदेव चौबे ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 2 दिसंबर को एक युवक मेरे घर आया, जिसने अपना नाम प्रदीप बताया और बोला कि मुझे रुपयों की जरुरत है, मेरे पास चांदी के सिक्के हैं, जिन्हें बेचना है। उसके दिए चांदी के सिक्के को मैंने सुरखी के सराफा व्यापारी के यहां चेक कराया तो वह असली था, जिसकी कीमत 1000 रुपए बताई। वापस आकर आरोपी प्रदीप बोला कि उसके पास ऐसे 100 सिक्के हैं। इसके बाद हम दोनों के बीच 300 रुपए प्रति सिक्के में सौदा तय हो गया।
सोने का गुरिया चेक कराने के बाद ठग प्रदीप और उसके भाई ने बताया कि उनके पास 10-10 गुरियों वाली 10 मालाएं हैं, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है। मैंने पूरी मालाएं चैक कराने बोला तो उसका भाई कहने लगा, ऐसे में किसी को शक हो जाएगा। इसके बाद मैंने अपने बेटे को फोन लगाकर 1.50 लाख रुपए लेकर बरमान बुलाया और प्रदीप व उसके भाई को बरमान के लंगड़ी तिराहे पर 2 लाख रुपए दे दिए।
महिला ने बताया कि जब मैंने बाकी रुपए बाद में देने बोला तो दोनों कहने लगे कि तुम अपने हाथ में पहनी सोने की चूड़ियां दे दो, जब बाकी रुपए दोगी तो चूड़ियां वापस कर देंगे। मैंने उसे सोने की 4 चूड़ियां दीं और बेटे के साथ वापस सुरखी आ गई। सुरखी में सोनी के यहां जब वह सोने की मालाएं चेक कराईं तो वह बोला कि यह तो नकली हैं, यह सोना नहीं पीतल है।