सागर-इतवारा बाजार की सुंदरता पर संकट, ग्रामीणों ने बाउंड्री निर्माण का विरोध किया
सागर जिले की सबसे बड़ी पंचायत गौरझामर के इतवारा बाजार में बाउंड्री बनाने की योजना से ग्रामीण परेशान हैं। यह बाजार 72 ग्रामों के लोगों के लिए रोजगार और दैनिक उपयोगी वस्तुओं के विक्रय का केंद्र है। ग्रामीणों का कहना है कि बाउंड्री बनाने से यातायात व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए रोड़ा बनेगा। ग्राम पंचायत गौरझामर की मुखिया बबीता विश्वकर्मा और ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंपकर बाउंड्री का निर्माण नहीं किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरे नगर की शोभा बिगाड़ देगा और प्राचीनता के नाम पर ग्रामीणों की भूमि पर अतिक्रमण हो सकता है। दरअसल इतवारा बाजार अब इस जगह संकट के बादल मंडरा रहे हैं कारण है
बाउंड्रीवॉल जो मडी /गौरझामर मेनरोड से सटकर बनाई जानी है जिसकी जानकारी छूने की लेआउट से मिली जो पुरातत्व विभाग द्वारा कर्मचारियों की मौजूदगी में डाली गई जिसको डाला देखते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भेजी और ग्राम सरपंच से लेकर विधायक सांसद सभी ने ग्रामीणों के उपयोग की इस प्रमुख जगह को कीमती समझते हुए बाउंड्री ना बनाए जाने की बात रख चुके हैं पूर्व से किला मौजूद है पहले से किसी भी तरह का निर्माण किले की इमारत के बाहर नहीं था।