प्याज की बड़ी खेप पानी में बही,किसानों को भारी नुकसान
एमपी के मंदसौर जिले के शामगढ़ में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की पाईप लाइन अचानक खुल गई, जिससे प्याज के ढेर पर रखे गए प्याज बह गए। इस घटना में कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कम से कम 60-70 कट्टे प्याज बह गए। किसानों का आरोप है कि पाईप लाइन को जमीन से केवल आधा फीट अंदर रखा गया था, जबकि नियमों के अनुसार यह 3-4 फीट अंदर होना चाहिए।
इससे पाईप लाइन का ढक्कन खुल गया और पानी का बहाव शुरू हो गया। किसानों ने बताया कि उनके प्याज नीलामी के लिए मंडी में रखे थे, लेकिन अचानक पाईप लाइन के खुलने से प्याज गीले हो गए और बह गए। इससे उनका भारी नुकसान हुआ है। इस मामले में किसानों ने सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अधिकारियों और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अभी तक कोई सरकारी अधिकारी इस मामले में सामने नहीं आया है।