21 जुलाई को शादी, 26 को मांगा तलाक,9 अगस्त की रात ट्रेन से हुई गायब लुटेरी दुल्हन
एमपी के इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, फिलहाल पीड़ित ने पूरे मामले में पुलिस को जानकारी दी उसी के बाद जांच पड़ताल करते हुए , पुलिस ने यह प्रकरण दर्ज किया है और पूरे मामले में अब आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है , एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी शादी पिछले काफी दिनों से नहीं हो रही थी जिसके चलते उसने इंदौर के ही एक ड्राइवर राजेश से अपनी शादी की बात कही, जिसके चलते राजेश ने अहमदाबाद के एक कारोबारी जिनका इंदौर में आना-जाना लगा रहता था
उनसे बातचीत की इसके बाद अहमदाबाद के कारोबारी ने दो व्यक्तियों की जानकारी दी , इसके बाद अहमदाबाद के व्यक्ति के बताए हुए महेंद्र और काजल से जब इंदौर के रहने वाले फरियादी ने संपर्क किया तो एक महिला महेंद्र और काजल ने उसकी शादी एक युवती से करवा दी इसके बाद कुछ दिनों तक तो वह इंदौर में रही लेकिन अचानक से वह गायब हो गई इसके बाद उसने शादी करवाने वाले महेंद्र और काजल से संपर्क किया तो उन्होंने भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, तथा इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने पूरे ही मामले में शादी करवाने वाले सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है , तो वहीं पीड़ित ने तो पुलिस को यह भी जानकारी दी कि घर में रखा सोने चांदी के जेवराज सहित अन्य रुपए लेकर दुल्हन फरार हो गई है।