युवाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान को जागरूक करने के लिए शहर में निकाली विशाल रैली
एमपी के टीकमगढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया और नशा मुक्ति के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों को पुरस्कृत किया। जिला प्रशासन, न्यायपालिका और पुलिस अधीक्षक ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। दरअसल टीकमगढ़ शहर के नजर बाग राम मंदिर परिसर में नशा मुक्ति अभियान के लिए कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति के लिए स्कूल कॉलेज के छात्र -छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने छात्र छात्रा़ओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री ,कलेक्टर एवं जज जिला ,पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया। कायक्रम जिला प्रशासन के अधिकारी ,न्यायपालिका के जिला जज सहित कॉलेज स्कूल के छात्र ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई।
उस के बाद टीकमगढ़ शहर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली टीकमगढ़ नजर बाग राम मंदिर से शुरू होकर मिश्रा चौराहा, महावीर टोकिज रोड ,जवाहर चौक, कटरा बाजार ,लक्ष्मी टॉकीज रोड होते हुए गांधी चौराहे से वापिस नजर बाग परिसर पहुची । कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से संबोधित 15 अगस्त 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी।