छोटी-छोटी मुद्राओं से बताएं बीमारियां दूर करने के उपाय, 19 तक होगा निशुल्क इलाज जानिए पूरी खबर
एमपी के टीकमगढ़ शहर के उत्सव भवन में गुरुवार को तीन दिवसीय प्राण ऊर्जा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भोपाल से आए योगानंद महाराज ने छोटी-छोटी मुद्राओं के माध्यम से बीमारियों को दूर भगाने के उपाय बताए।योगानंद महाराज ने बताया कि भारत देश ऋषि मुनियों का देश है। प्राचीन ऋषि मुनियों के तप और साधन के आधार पर भारत में अनेक प्रकार की दिव्य विद्याओं का शोध किया गया है। जिसके कारण बिना दवा, बिना इंजेक्शन के प्राण शक्ति के शक्तिपात से विभिन्न गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता रहा है।
उनके गुरु ने कठिन साधना के बाद यह विद्या प्रदान की है। देश और विदेश में विभिन्न गंभीर बीमारियों का उपचार प्राण ऊर्जा चिकित्सा से निःशुल्क करते हैं। इस चिकित्सा पद्धति में रोगी व्यक्ति को तत्काल आराम मिलता है और वर्षों पुराने रोग ठीक हो जाते हैं। कार्यक्रम के संयोजक विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि उत्सव भवन में 19 अक्टूबर तक शिविर लगेगा। जिसमें प्राण ऊर्जा चिकित्सा से प्राणशक्ति के माध्यम से उपचार किया जाएगा। शिविर में हार्ट अटैक, जोड़ों के दर्द, माईग्रेन, सिर दर्द सहित कई बीमारियों का उपचार स्पर्श चिकित्सा के माध्यम से होगा। बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने पहुंचे। इस मौके पर महंत सुधीर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, अरविंद खटीक, देवेंद्र नापित, राजकुमार यादव, रूपेश तिवारी सहित शहर के लोग मौजूद रहे।