साइकिल पर चाय बेचने वाले ने 90 हजार की टीवीएस ख़रीदी मोपेड,घर ले जाने पर 60 हजार खर्च
कई लोग हर कम उत्साह और जश्न से मनाने के शौकीन होते हैं।साइकिल पर चाय बेचकर आजीविका चलने वाला एमपी के शिवपुरी जिले के कोतवाली इलाके के मुरारी कुछ इसी प्रकृति का है।उसने 90 हजार की टीवीएस मोपेड खरीदी और उसे बैंड बाजे के साथ जश्नपूर्वक शो रूम से घर तक ले जाने के लिए 60 हजार खर्च कर दिए। मोपेड ले जाने के लिए क्रेन और बग्घी किराए से मंगाए। डीजे और डोल मंगाए, जबकि मोपेड खरीदने के लिए 20,000 के डाउन पेमेंट किया।दो साल पहले इसी मुरारी ने एक 12 हजार 500 का मोबाइल खरीदा था,
इसे इसी तरह घर ले जाने के लिए 25 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। इस सिलसिले में मुरारी का कहना है कि उसने यह मोपेड बेटी की पसंद से उसकी खुशी के लिए खरीदी है।90 हजार की मोपेड ली और 60 हजार रुपए क्रेन,दो नाचने वाली,डीजे, बग्घी,डोल पर खर्च किए हैं।मेरी बेटी की इसी जश्न के साथ घर लाने की इच्छा थी,जो पूरी हो गई। इस सिलसिले में पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के डीजे बजाते हुए मोपेड ले जाने की सूचना मिली थी।बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाते जुलूस निकालने पर डीजे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई है।