MP | प्रीतम लोधी के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने किया जंगी प्रदर्शन ,की FIR दर्ज करने की मांग
एमपी के शिवपुरी में आज सर्व ब्राह्मण समाज ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और टाटा मोटर्स के मालिक के विरुद्ध रैली निकाली,नारे लगाए और कलेक्टर को एफ आई आर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया। दरअसल इस मामले में 14 सितंबर को कारोबार दिलीप मुद्गल की दुकानों में प्रीतम लोधी ने खुद 20,25 लोगों के साथ हाजिर होकर ताले तुड़वाए और बैठ गए।
इस समय पुलिस भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी। दिलीप मुद्गल के इस अपमान को ब्राह्मण समाज ने अपना माना।नतीजतन आज विधायक और मुकेश अग्रवाल के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का कलेक्टर रविंद्र चौधरी को ज्ञापन दिया। रैली के संयोजक का कहना है कि हमारे समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी दिलीप मुद्गल जी की दुकान के गैरकानूनी ढंग से ताले तोड़कर अपमान किया।यह उनका नहीं बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान था,इसलिए आज रैली निकालकर कानूनी कार्यवाही की ज्ञापन देकर मांग की है।यदि मांग नहीं मांगी गई तो एक सप्ताह बाद कलेक्ट्रेट के सामने धरणा देंगे।