मछली पकड़ने नदी में गए लोगों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला,कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
एमपी के छतरपुर जिले में पिछले 20 घंटों से लगातार से तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते बाणसुजारा के 12 गेट खोल दिए गए हैं और 2500 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण कई इलाकों में लोग नदियों के टापुओं पर फंस गए हैं। उनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। बुधवार की सुबह तक जिले में 6776.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ईशानगर थाना के ग्राम सलैया के पास धसान नदी के बहाव में 5 लोग फंस गए। जानकारी के मुताबिक सुबह दो व्यक्ति मछली पकड़ने के लिए गए थे, जिन्हें बचाने की कोशिश में 3 और लोग फंस गए थे। हालांकि, जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बकस्वाहा जनपद के बम्हौरी ग्राम पंचायत में बाढ़ के हालात देखने को मिल रहे हैं।
यहां शाहगंज रोड पर डॉ. खरे की पुलिया के पास भारी बारिश के कारण हुए जलजमाव से करीब एक दर्जन घरों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। जहां से पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम के ने बाढ़ में फंसे लगभग 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। साथ ही लोगों के खाने-पीने, रुकने की व्यवस्था बम्होरी के विद्यालय की गई है। थाना बड़ामलहरा क्षेत्र की सुक्कू नदी के टापू पर बाढ़ में फंसे युवक मुकेश यादव निवासी ग्राम धनगंवा को संयुक्त बचाव टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल एसपी आगम जैन तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौका का मोना करने पहुंचे। सलाई ग्राम के लोगों का हाल-चाल जाना और कहा हर संभव में जिला प्रशासन आपके साथ है। और जिन लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया। उन लोगों से भी पूछा कि आप लोग ठीक है। किसी भी प्रकार की दिक्कत में जिला प्रशासन आपके साथ है।