बारिश के बाद घरों-दुकानों में पानी घुसा, तैरते नज़र आए लोग
मध्य प्रदेश के सिवनी में सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया, शहर के विवेकानंद वार्ड में लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया, घर का सामान पानी में तैरते नज़र आया, तस्वीरों में एक युवक रोड में भरे पानी में तैरते नज़र आया।
लगातार हो रही बारिश से वैंगनगा नदी भी उफान पर आ गई और भीमगढ़ बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। सुबह से प्रशासन की ओर से मदद ना मिलने पर लोगों में नाराज़गी रही वहीं इस दौरान विधायक दिनेश राय भी कमर-कमर तक पानी में उतारकर लोगों को रेस्क्यू करते नज़र आए।