There was no electricity in the house of the woman who fed corn to the Chief Minister for a month.
बीते माह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इंदौर दौरे पर रहे थे, जहां शहर के एरोड्रम क्षेत्र में एक महिला के ठेले पर भुट्टा खाया था। मुख्यमंत्री ने इस दौरान महिला से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा था, तो महिला ने बिजली पानी आदि समस्याएं बताई थी। इस घटनाक्रम को करीब एक महीना बीत चुका है, वही तब से लगाकर अब तक मुख्यमंत्री को भुट्टा खिलाने वाली महिला कई परेशानियों से जूझ रही है।
पीड़ित महिला सुमन पाटीदार का कहना है, कि सीएम को भुट्टा खिलाने के बाद से ही उनके घर की लाइट काट दी गई है और तमाम तरह की परेशानियां उन पर टूट पड़ी है। वह मंगलवार की जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर कार्यालय पहुंची और अपनी व्यथा बताई। वही इस मामले में कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक महिला के मकान मालिक और उनके निजी मामले को लेकर लाइट काटी गई है। वही कलेक्टर ने महिला को सकारात्मक आश्वासन दिया है।