ऑटो चालकों को थाने बुलवाकर 100 ऑटो के क्रमांक किये जारी,बनाई गई सूची
एमपी के पथरिया थाना क्षेत्र में चल रही सवारी ऑटो,ई रिक्शा वाहनों की संख्या बढ़ जाने से मुख्य सड़कों पर ऑटो एवं ई-रिक्शा की भरमार बनी रहती है बेतरतीब तरीके से खड़े होने से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है एवं नाबालिकों द्वारा ऑटो को चलाने की शिकायत को लेकर पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी के द्वारा मुख्य मार्ग पर सुबह से अनाउंसमेंट कराया गया जिसमें उल्लेख किया गया है कि पथरिया नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों के लिए पथरिया थाना परिसर में उपस्थित होना है उसी को देखते हुए सुबह पथरिया में ई-रिक्शा एवं ऑटो की भीड़ लग गई ।पुलिस थाना पथरिया में एक सूची तैयार की गई जिसमे पहले दिन करीब 100 ऑटो चालकों का नाम मोबाइल नंबर और ऑटो क्रमांक की सूची बनाकर संबंधित ऑटो चालकों को क्रमांक जारी किए गए एवं उनको निर्देशित किया गया है कि पुलिस थाना पथरिया द्वारा जिस आटो क्रमांक को जारी किया गया है वह पारदर्शी तरीके से ऑटो के आगे एवं पीछे लिखवाना अनिवार्य है एवं सभी ऑटो चालक अपने-अपने ऑटो में अपना नाम एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट
अंकों में लिखवा ताकि यदि किसी अनहोनी का शिकार होने पर सुविधा हो। पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया है कि विगत दिनों से शिकायत में मिल रही थी की पथरिया के मुख्य सड़कों पर ऑटो चालक एवं ई रिक्शा चालक बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को मुख्य सड़क किनारों पर रख देते हैं एवं राहगीरों को परेशानी का सबक बनते हैं साथ ही ई रिक्शा नाबालिकों के द्वारा चलाए जा रहे हैं जिसको लेकर के शनिवार पथरिया थाना परिसर क्षेत्र के समस्त ऑटो चालकों को बुलाकर उनका नाम एवं मोबाइल नंबर लिया गया है एवं संबंधित ऑटो चालकों के लिए ऑटो के क्रमांक भी दिए गए हैं ताकि अगर भविष्य में कोई घटना दुर्घटना या अनहोनी हो तो स्पष्ट तौर पर संबंधित ऑटो चालक की जानकारी पुलिस थाने से आसानी से मिल सकती है एवं सभी को निर्देशित भी किया गया है कि 2 दिन के भीतर स्पष्ट रूप से नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ ऑटो क्रमांक भी लिखवाया जाए अन्यथा की स्थिति में चालानी कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में ऑटो चालक थाना परिसर में अपनी जानकारी दे रहे थे इस दौरान पथरिया थाना प्रभारी द्वारा ऑटो चालकों के यातायात संबंधी चेतावनी भी दी गई उन्होंने कहा है मुख्य सड़कों पर बेतरतीब तरीके से अपने वाहन न रखें ना ही ओवरलोड सवारियों को बैठाए। ताकि कोई जनहानि न हो जाए।