A terrible robbery of tomatoes took place on the beach road! People ran away with sacks full, see. sagar tv news |
देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों ने इसे बेशकीमती बना दिया है। टमाटर के बढ़े हुए दाम अच्छे-अच्छाें की हालत खराब कर दे रहे हैं। वहीं ऐसे में टमाटर को लेकर तमाम ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो चौंकाने वाली है, सागर से भी एक ऐसी ही टमाटर लूटने की खबर सामने आई है, जहां टमाटर से भरा ट्रक पलट गया था,
बांदरी थाना क्षेत्र से निकले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित रजौआ गांव के पास का है। जहां टमाटर से भरे ट्रक के सामने अचानक से गाय आ गई, गाय को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ट्रक से अपना कंट्रोल खो बैठा, जैसे ही ट्रक अनियंत्रित हुआ तो वह सड़क से नीचे उतर गया और फिर पलट गया। इसकी वजह से उसमें भरे टमाटर भी वहां पर बिखर गए। ट्रक पलटने के बाद लोग टमाटर लूटने लगे।
ट्रक पलटने के बाद नेशनल हाईवे से जो वाहन चालक गुजर रहे थे, उन्होंने अपनी-अपनी गाड़ियां रोकी और ट्रक में रखे बॉक्स में ही टमाटर भरकर अपनी गाड़ियों पर रखकर लूट-लूट कर ले जा रहे थे। साथ ही आसपास में रहने वाले छोटे बच्चों से लेकर पुरुष और महिलाएं भी बड़ी संख्या में बोरियों में भरकर और ट्रक में रखे टमाटर के बॉक्स तक लोग उठा कर जाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक लोग बड़ी मात्रा में टमाटर ले जा चुके थे।
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के सामने अचानक से गाय आ गई थी उसे बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। उन्होंने बताया कि वह अकेला था और टमाटर लूटने वाले ज्यादा थे। पुलिस आने के बाद उन्होंने सबको भगा दिया है लेकिन तब तक लोग करीब 6 से 7 क्विंटल से ज्यादा टमाटर लूट कर ले चुके थे। गौरतलब है कि इस समय टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। बाजारों में टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए किलो बिक रहे हैं