Sagar- We are policemen, who will stop us!, danced fiercely on the ground, video surfaced! sagar tv news
आम आदमी यदि किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करे, तो उसके लिए पुलिस तमाम नियम कानून निकाल देती है और उसे पकड़कर हवालात में बंद कर देती है लेकिन जब पुलिस बाले ही ऐसा काम करे तो उसको कौन रोकेगा। पुलिस पर लगाम लगाने वाला कौन है ऐसा ही एक मामला सागर शहर के जेएनपीए ग्राउंड का है, जहां रोजाना सैकड़ो लोग इधर घूमने फिरने और खेलने के लिए जाते है, बाकायदा सुरक्षा चौकी भी बनी, जिसमे गार्ड भी तैनात रहते है लेकिन यहां से जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने चौकस व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है
दरअसल सागर में पुलिस कर्मियों का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है यह वीडियो पीली कोठी घाटी के नीचे स्थित जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकैडमी ग्राउंड का है जिसमें पांच लोग शराब पार्टी करते हुए नजर आ रहा है इनमें से दो पुलिसकर्मी है जिसमें एक आरक्षक बटालियन में और दूसरा प्रधान आरक्षक jnpa अकादमी में पदस्थ बताया जा रहा है बाकी तीन इनके दोस्त है
जो यहां पार्टी करने के लिए जमा हुए थे वायरल वीडियो में यह माय नेम इस लखन गाने पर ठुमके लगा रहे हैं इसी वीडियो में शराब की बोतल रखी हुई भी दिखाई दे रही है डिस्पोजल भी रखे हुए है, ऐसी सार्वजनिक जगह पर जब इस तरह के जिम्मेदार लोग ही शराब खोरी करेंगे तो आम लोगों के हौसले कितने बढ़ेंगे, सागर टीव्ही न्यूज पूर्ण रूप से इस वायरल वीडियो की पुस्टि नहीं करता है