निक्कर-बनियान पहने बाइक पर चलने वाले CMHO को हटाया
सोशल मीडिया में इन दोनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उमरिया जिले के सीएमएचओ एक बाइक में तीन लोगों के साथ सवार होकर कुछ अंदाज में नजर आए. इसके बाद अब उन पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं, कि आखिर सीएमएचओ साहब का यह कौन सा स्टंट है, क्या नशे में है सीएमएचओ साहब या फिर कुछ और है? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद प्रशासन ने सीएमएचओ को पद से हटा दिया। एमपी के उमरिया जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
सीएमएचओ का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आने के बाद राज्य शासन ने ये कार्रवाई की। उमरिया जिले से मुक्त करने के बाद उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य सेवाएं रीवा में अटैच कर दिया गया है। मेहरा के विरुद्ध यह कार्रवाई डॉ राजू निदरिया वरिष्ठ संयुक्त संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र के माध्यम से की गई है। उमरिया सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा को हटाने के बाद उनके स्थान पर अब यहां डॉ शिव ब्यौहार चौधरी जिला कल्याण अधिकारी उमरिया को प्रभार दे कर पदस्थ कर दिया गया है। एक दिन पहले ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके मेहरा का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में डॉक्टर आरके मेहरा स्वास्थ्य विभाग के दो कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ एक बाइक पर नजर आ रहे हैं।
बाइक को पूरी रफ्तार के साथ वह स्वयं चला रहे थे, उन्होंने शरीर पर सिर्फ एक हाफ पैंट और बनियान पहन रखी थी। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो उस समय बनाया गया है जब डॉक्टर आरके मेहरा ग्रामीण क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के साथ वापस आने के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे एनएच 43 पर यह वीडियो बनाया गया है, जहां उनकी बाइक की रफ्तार भी बेहद अधिक नजर आ रही है। इतना ही नहीं बाइक चलाने के दौरान बाइक पर सवार डॉक्टर आरके मेहरा और उनके पीछे बैठे दो अन्य कर्मचारियों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है। हालांकि इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आरके मेहरा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें अपने घर के समीप ही किसी व्यक्ति को सांप काट लेने की सूचना मिली थी जिस पर वे आनन फानन में अपने मातहतों के साथ बाइक पर निकल गए।