मामूली बातचीत में हुई कहासुनी और फिर तीन लोग नहीं पहुंच पाए घर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
एमपी के दमोह जिले के बांसा तारखेडा गांव में महीने भर पहले ड्राइवर राजा विश्वकर्मा से एक बिल्डर की गाड़ी गाए के बछड़े पर चढ़ जाने के बाद ड्राइवर राजा और बिल्डर रॉकी सुरेका से गांव के के विश्वकर्मा परिवार ने मारपीट की थी, राजा को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया था,पुलिस ने कोई खास कार्यवाही नही की थी,राजा बेहद नाराज था और आरोपियों से बदला लेने की फिराक में था,आज मौका पाकर उसने अपने पड़ोसी और परिवार के ही तीन लोगों की हत्या कर डाली,
पहले उसने धारदार हथियार से रमेशविश्वकर्मा जो होमगार्ड में सैनिक है उसकी हत्या की फिर मोटर साइकिल पर जा रहे उनके दो लड़कों उमेश विश्वकर्मा ओर विक्की विश्वकर्मा पर तवाड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिसमे इन दोनो की भी मौत हो गई,सोमवार की सुबह राजीनामा को लेकर पहले बुलाया गया और योजना बनाकर हुई तीन हत्याओं से इलाका देहल गया है,पुलिस मौका ए वारदात पर है और आला पुलिस अधिकारी मामले की वजह जानने और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में लगे हुए है।