सागर-न्यू बस स्टैंड पर पसरा सन्नाटा, देखिए कैसा रहा यहां का हाल ! | sagar tv news |
सागर का 45 साल पुराना बस स्टैंड 41 दिन बाद फिर से चालू हो गया, शहर के बीचो बीच यह स्टैंड होने की वजह से न सिर्फ बस संचालक बल्कि शहर वासियों मैं भी प्रसन्नता है, इसके अलावा सालों से यहां पर काम धंधा करने वाले लोगों के चेहरों पर खुशी लौट आई हैं, लेकिन न्यू आरटीओ कार्यालय के पास बनाए गए न्यू बस स्टैंड पर 41 दिन की चहल-पहल के बाद सन्नाटा पसर गया, यहां सिर्फ चौकीदार ही नजर आए हालांकि न्यू बस स्टैंड पर किए जा रहे कार्य इस गति से चलते रहे, यहां पर जो दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है
मजदूर वह करते हुए नजर आए बस स्टैंड के पीछे वाले हिस्से पर गाड़ियों के खड़े होने के लिए जो प्लेटफार्म का काम किया जा रहा था वह भी उसी गति से किया जाता रहा लेकिन स्टैंड के बाहर दर्जनों लोगों ने जो दुकान ,कैंटीन ,रेस्टोरेंट, चायपान के ठेले लगना शुरू कर दिए थे वह बंद नजर आए, स्टैंड शिफ्टिंग होने की निराशा उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी, उनके चेहरे पर निराशा छा गई, शनिवार से पुनः पुरानी बस स्टैंड से 500 से अधिक बसों का संचालन भी शुरू हो गया, जिसकी वजह से नई स्टैंड पर ना तो यात्री पहुंच रहे और जो बसे थी वह भी वापस यहां पर आ गई
दरअसल सागर शहर से यातायात के दबाव को मुक्त करने के लिए स्टैंड को शहर से 6 किलोमीटर बाहर शिफ्ट किया गया था न्यू बस स्टैंड करीब 40 दिनों तक वहां से संचालित भी हुआ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए लगातार सुविधाओं की व्यवस्थाएं की जा रही थी लेकिन 13 जून से बस ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने के बाद एक याचिका हाई कोर्ट में लगाई गई थी इसके बाद हाई कोर्ट की एकल पीठ ने कलेक्टर के आदेश पर स्टे दे दिया और यह स्टैंड फिर वापस लौट आया,