सागर को हिला देने वाला मामला,एक्सयूवी की वजह 4 लोग काल कालवित हो गए | sagar tv news |
सागर में बुधवार की शाम जिले को हिला देने वाली घटना हो गई जिसमें एक परिवार के तीन लोग सहित चार जन काल के गाल में समा गए, इस घटना में पांचवा व्यक्ति भी अस्पताल में जिंदगी से संघर्ष कर रहा है, हादसा जरुआखेड़ा के बीस मील तिराहा के पास हुआ , जिसमें एक्सयूवी कार का नियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलो से टकरा गई,
इसमें एक बाइक पर सवार मां बेटा और नातिन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की जान चली गई इसी बाइक पर सवार एक और युवक घायल है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर मदद के लिए पहुंच गए थे लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका
जानकारी के मुताबिक कार सागर से खुरई की ओर जा रही थी तो वही दो मोटरसाइकिल खुरई की ओर से सागर आ रही थी, बीस मील तिराहे के पास कार और दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई,टक्कर इतनी भीषण थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार रामनरेश ठाकुर, और उनकी माता सीता रानी बाई और रामनरेश की बेटी महिमा की मौके पर ही जान चली गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक घायल को 108 एंबुलेंस से सागर रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही जरूआखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर चौकी में रखवाया गया है,पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है