मोहन सरकार का बुलडोजर फिर चला अवैध कब्जा करने वाले घर पर


दमोह शहर के कसाई मंडी क्षेत्र से लगे सीता बावड़ी इलाके में आरोपियों के अवैध कब्जों को मंगलवार सुबह पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीमों ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। आपको याद होगा कि एक दिन पहले यानी सोमवार को दमोह में लगातार हो रही तस्करी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उनके द्वारा मांग की गई थी कि यदि प्रशासन इन के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई नहीं करता और उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलता तो उन्हें मजबूरी में उग्र आंदोलन करने होंगे। हिंदू संगठनों की इस चेतावनी को पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता से लिया और एक ही दिन बाद यानी मंगलवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम इन बदमाशों के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए पहुंच गई।

 

बता दें कि तस्करी करने वाले आरोपियों ने शहर के बाहरी हिस्सों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए गए हैं। बड़े-बड़े प्लॉट पर बाउंड्री बनाई गई है और अवैध तरीके से लाए गए।  सुबह से की जा रही इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, नगर पालिका सीएमओ सुषमा धाकड़ के अलावा तीनों विभागों के कर्मचारियों की टीम मौजूद है।


By - sagarttvnews

12-Jun-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.