सागर-बेहद शातिर है बच्चा चोरी करने वाली महिला,अस्पताल से निकलते ही बदले कपड़े पुलिस को बताए चार नाम
सागर की डफरिन अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी हो गया था पुलिस ने बच्चा अपहरण के मामले में जिस महिला को पकड़ा है वह बेहद ही शातिर बताई जा रही है एक तो वह बच्चों की मां को झूठ बोलकर वार्ड से बाहर ले आई और फिर देखते ही देखते अस्पताल से ओझल हो गई इतना ही नहीं रास्ते में उसने अपने कपड़े भी बदल लिए ताकि कोई उसकी पहचान ना पाए
इसके बाद आरटीओ कार्यालय के पास स्थित नए बस स्टैंड से जब महिला को पकड़ा, उसे गोपालगंज थाने लेकर आए, महिला से पूछताछ की तो उसने शुरुआत में चार नाम और चार अलग-अलग पता बताए हैं पुलिस बारीकी से इस मामले की तस्वीर कर रही है साथ यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस महिला के साथ और कोई महिलाएं तो नहीं है या यह किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ी हुई है,
सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया की सुबह करीब 8:30 बजे इसकी सूचना मिली थी, और इसमें ऐसी भी संभावना है कि यह महिला एक-दो दिन पहले से वहां की रैकी कर रही थी कि कब स्टाफ बाहर जाता है परिजन कब बाहर जाते हैं महिला कब अकेली रहती है और यह सब जज करने के बाद सफाई के दौरान जब परिजन वार्ड से बाहर थे
महिला अपनी पलंग पर अकेली थी तब वह महिला बच्चों को उसकी मां से यह कह कर ले आई थी कि उसे घुमाना हैं, लेकिन सूचना के तत्काल बाद ही कंट्रोल रूम से सभी पुलिसकर्मियों को इवेंट दे दिया गया था इसके बाद पुलिस अलर्ट थी सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर हो रहे थे जिसकी वजह से आम नागरिकों की भी नजर थी उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया है