सागर-जिला अस्पताल से 4 दिन का बच्चा चोरी,150 पुलिसकर्मियों में 2 घंटे में ऐसे तलाश किया
सागर के जिला अस्पताल से 4 दिन का बच्चा चोरी होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया, बच्चा चोरी की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, सातों थानों के डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी बच्चा की तलाश में लग गए, करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने इस बच्चे को न्यू बस स्टैंड के बस के बच्चें को खोज निकाला, इस अस्पताल से एक महिला लेकर भागी थी इस महिला के पास से पुलिसकर्मियों ने उस नवजात को बरामद किया है जिसे पकड़ कर थाने ले आए महिला से पूछताछ की लेकिन उसने तीन-चार अलग-अलग नाम बताएं और अलग-अलग पता बताएं हैं पुलिस जिसकी तस्वीर में लगी हुई है
दरअसल चार दिन पहले पिडरुआ गांव की एक महिला ने डफरिन अस्पताल में बच्चों को जन्म था चार दिन से वाह में ही भर्ती थी, रविवार सुबह 8:30 बजे बाढ़ की सफाई होनी थी इसी दौरान एक महिला अंदर पहुंची और कहने लगी कि बच्चों को घुमाना है और यह कहकर वह उसे बाहर ले गई और कुछ ही समय में वहां से भाग गई
परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो हड़कंप मच गया तत्काल ही वहां के डॉक्टर को जानकारी दी डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया इसके बाद शहर के सभी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया हंड्रेड डायल बाज चीता मोबाइल एक्टिव हुए इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में उसे महिला का फोटो भी आ गया जो उसे लेकर गई थी सोशल मीडिया पर इसे भी शेयर किया गया,
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया की पुलिस की टीम सूचना के बाद तत्काल अलर्ट हो गई थी जिसकी वजह से यह मेहनत रंग लाई है, अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों की टीम को 10000 का इनाम भी दिया जाएगा