सागर-अब लें जुगाड़ के कूलर का मजा,बिना बिजली के दिन-रात ठंडा रहेगा कमरा,देखिए | sagar tv news |
सिर्फ एमपी ही नहीं, पूरा उत्तर भारत गर्मी में तप रहा है. ऊपर से बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है. बिजली कटने पर कूलर-एसी बंद हो जाते हैं, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो जाते हैं. लेकिन, सागर के एक शख्स ने इस समस्या का भी गजब समाधान निकाला है. जुगाड़ से एक ऐसा कूलर तैयार किया है, जो बिना बिजली के भी कमरे को दिन-रात ठंडा रखेगा. वैसे इनवर्टर से कनेक्ट करके भी आप इसका मजा ले सकते हैं
सागर के डॉ. अजय शंकर मिश्रा ने इस कूलर को जुगाड़ से बनाया है. इसका नाम रखा है नमो कूलर. डॉ. अजय का कहना है कि इस कूलर को लोग अपने घरों में आराम से लगा सकते हैं. डॉ. अजय शंकर मिश्रा सागर यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं.
उन्होंने अपनी दुकान के दरवाजे पर हनीकॉम्ब पॉली कार्बोनेट शीट लगाई है. उसे सपोर्ट करने के लिए एल्युमिनियम की जाली और लकड़ी के गत्ते लगाए. हनीकॉम्ब शीट के ऊपर से आधा इंच की प्लास्टिक की पाइप लगाई, उसमें छोटे-छोटे छेद किए और 15 वाट के पानी पंप से उसमें बाल्टी के जरिए पानी की सप्लाई दी. नीचे एक ट्रे रखी है, जिसकी वजह से पानी का सर्कुलेशन बराबर बना रहता है. बाहर से आने वाली प्राकृतिक हवा इस जाली से होकर जब आती है तो ठंडी हो जाती है. तो पानी अवशोषित करता है. ठंडी हवा से कमरा ठंडा बना रहता है. लाइट अगर काफी देर तक नहीं आती है तो कपड़े को भिगोकर हनीकॉम्ब शीट पर डाल सकते हैं. इससे भी ठंडी हवा आएगी. अगर बाल्टी में रखे पंप और शीट के आगे रखे एग्जॉस्ट फैन को इनवर्टर से कनेक्ट कर दें तब भी लाइट जाने पर कूलर चलता रहेगा. बिजली नहीं है, तब भी जाली से होकर अंदर आने वाली हवा कमरे को ठंडा करती रहेगी.
आप घर पर बिना एग्जास्ट फैन भी इस कूलर का उपयोग कर सकते हैं. खिड़की पर हनीकॉम्ब शीट के कारण बाहर की हवा ठडी होकर अंदर आएगी. सिर्फ वाटर पंप को चलाना होगा. सिर्फ वाटप पंप दिनभर चले तो भी दो-चार रुपये बिजली खर्च आता है इसके अलावा दिनभर में तीन-चार बाल्टी पानी लगेगा. अगर इस कूलर से दूर तक हवा चाहिए तो हनीकॉम्ब शीट के आगे एग्जॉस्ट फैन लगा लीजिए तो कूलर जैसा काम करेगा